मिशन इंद्रधनुष अभियान दूसरा चरण 6 जनवरी से ईट- भट्ठों और मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें : सीएमओ

कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। 4 जनवरी 2020 मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शनिवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हीरा सिंह ने मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तैयारी की समीक्षा की।  इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंचित बच्चों को मार्च 2020 तक टीकाकरण करना है। सीएमओ ने कहा कि यह अभियान जिले के ब्लॉक अकबरपुर व संदलपुर में 6 जनवरी से 16 जनवरी तक  चलाया जाएगा। जिसमें नवजात शिशुओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से जोर देकर कहा कि ईट- भट्ठों और मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ महेंद्र जतारया ने बताया कि इस अभियान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए आशाओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया, जिसमें जन्म से लेकर दो वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया। डीआईओ ने बताया कि इस अभियान के तहत दोनो ब्लाकों में 256 सत्र लगाए जाएंगे जहां एएनएम बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करेंगी। अभियान के लिए जन्म से लेकर दो वर्ष तक के 1032 बच्चों एवं 203 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है। इस बैठक में  डिप्टी सीएमओ ए पी वर्मा, राजेश कुमार सोनी, डॉ यतीश शर्मा, आईसीडीएस सुपरवाइजर राम किशोरी त्रिपाठी, डब्ल्यएचओ के प्रतिनिधि,और समस्त पीएचसी-सीएचसी के प्रभारी मौजूद थे।