नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चल रहे सिलाई प्रशिक्षण का समापन

कानपुर नगर। विकासखंड सरसोल क्षेत्र के नारायणपुर गांव में चल रहे नेहरू युवा केंद्र का मासिक प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण में गांव के महिलाओं एवं बेटियों ने सिलाई की शिक्षा प्राप्त की सभी प्रशिक्षुओं का ग्राम प्रधान नारायणपुर श्रीमती बेबी व प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती शोभा एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिराम सिंह के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षित बेटियों एवं महिलाओं में काफी खुशी देखी गई और उनके द्वारा यह बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत उनको सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है जिसके कारण उनको सुंदर होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं वे इसमें निपुण होकर अपनी पैरों खडी हो सकेंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मंडल अध्यक्ष अनिकेत यादव, पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्यामवीर सिंह, पवन, रूबी, रितिका, अलका एवं शिक्षा मित्र नीलम उपस्थित रहीं।