छुरा(अमर स्तम्भ)। गरियाबंद जिले के छुरा विकास खंड के ग्राम खडमा में मड़ाई आयोजन के दौरान में कल दिन को दोपहर में बाइक पल्सर वाहन नंबर CG04 एल जेड 3962 चोरी कर चोर फरार हो गया। खड़मा निवासी तिलेंद्र साहू ने जिस जगह पर अपनी बजाज पल्सर को ना दिखाई दिया तब तीलेंद्र ने इधर उधर देखा नहीं दिखा तो तुरंत छुरा थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई थी इसको लेकर छुरा थाना प्रभारी के के वर्मा ने इस मामले को जिला पुलिस कप्तान एम आर अहिरे के समक्ष रखे । जिसके बाद एम आर अहिरे ने दिशा निर्देश किये । इस दौरान के के वर्मा ने जिला पुलिस कप्तान के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए छुरा पुलिस स्टाफ के साथ एक टीम गठित की गई । उस टीम ने महज 12 घंटो के अंदर पल्सर बाइक चोर को अपने गिरफ्त में ले लिए और बाइक को भी सही सलामत वापस लाये । पुलिस ने बताया कि मुखबिर के सूचना के तहत यशवंत ध्रुव फुलघर ( जामहि) निवासी है जो कि पल्सर बाइक को अपने घर में रखा हुआ था यह ग्राम फुलधर गरियाबंद जिले के फिंगेशवर थाना मे आता है इस मामला को छुरा पुलिस ने बारीकी से जांच कर बाइक चोर को अपने गिरफ्त मे ले लिया और विधिवत कार्यवाही कर चोर को जेल दाखिल करवा दिया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के के वर्मा ,सउनि सदाराम सोरी, आरक्षक भगत सिंह , डेकेश्वर सोनी, हरिहर साहू, सुनील पांडेय का विशेष सहयोग रहा ।
पल्सर चोर पुलिस की गिरफ्त में