सतना(अमरस्तम्भ)। रेलवे की संपत्ति चुराने वाले चोरों को आखिरकर आरपीएफ पुलिस ने दबोच ही लिया प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर खास की सूचना पर निरीक्षक मानसिंह आरपीएफ सतना के निर्देषन में उपनिरीक्षक जे.डी.मिश्रा, सउनि एम.पी.मिश्रा व आरक्षक अरविंद यादव रेसुब सतना द्वारा रेलवे काॅलोनी सतना में स्थित रेलवे स्कूल के गेट से 03 व्यक्तियों 1. बब्लू उर्फ संजय रजक पिता वमनलाल रजक उम्र 28 वर्ष निवासी- राजेन्द्र नगर गली नं. 12 जय सिंह के मकाने के सामने कपड़े की प्रेस की दुकान थाना सिविल लाइन, जिला सतना म.प्र. 2. राकेष उर्फ रक्कू पिता जगदीष कुमार कोरी उम्र 28 वर्ष निवासी- खुद का मकान वार्ड नं. 29 जवाहर नगर गली नं. 10 थाना सिटी कोतवाली जिला सतना म.प्र. 3. संतोष उर्फ गुन्डा कुषवाहा पिता गोविन्द कुषवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नं. 16 के सामने की झोपड़ पट्टी बजरंगबली मंदिर के पास थाना सिटी कोतवाली जिला सतना म.प्र. को रेलवे संपत्ति 03 नग लोहे का दरवाजा वजन 100 किग्रा. कीमत 2000/-रूपये व 03 नग लोहे के पाइप लगभग 35-40 फीट लंबे वजन 20 किग्रा कीमत 400/-रूपये कुल वजन 120/-किग्रा. कीमत 2400/-रूपये की चोरी के आरोप में पकड़ा गया,
शराब पीने के कारण बन गए चोर
वहीं पूछताछ के दौरान चोरों ने आरपीएफ पुलिस को बताया की लालचवष व शराब पीने के शौक को पूरा करने के लिये रेल संपत्ति चोरी की थी , आरोपी बब्लू उर्फ संजय रजक के मैमोरेण्डम के आधार पर उक्त रेल संपत्ति गौषाला चैक सतना में स्थित कबाड़ दुकान के संचालक (रिसीवर) मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद इमामुद्दीन उम्र 35 वर्ष निवासी- खुद का मकान, अवरार के मकान के बगल में नजीराबाद, थाना सिटी कोतवाली, जिला सतना म.प्र. की पहचान कराई गई बाद कबाड़ी की दुकान से रेल संपत्ति बरामद की गई। उक्त सभी आरोपियों द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किये जाने पर अपराध क्रमांक 01/2020 धारा 03ए आरपीयूपी एक्ट दिनांक 14.01.2020 को दर्ज कर उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी शुमार की गई। दिनांक 15.01.2020 को उक्त आरोपियों को श्रीमान रेलवे न्यायालय के समक्ष पेष किया जायेगा। मामले की जांच उपनिरीक्षक जे.डी.मिश्रा द्वारा की जा रही है।