सपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, रामलखन गौतम जी के भाई अजीत गौतम ने किशनपुर गाँव पहुचकर मृतक बच्चों के परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाये व्यक्त की

 



चौबेपुर(अमरस्तम्भ)। आज दिनांक 18 -1-2020 को चौबेपुर ब्लाक के किशनपुर गांव में हो रही बरसात से एक कच्चा मकान ढह जाने पर उसके अंदर खेल रहे एक ही परिवार के तीन बच्चों की दबकर मौत हो गई इस घटना की जानकारी होते ही समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव जी के साथ बिल्हौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम लखन गौतम जी के छोटे भाई अजीत गौतम के साथ पहुँच कर पीड़ित परिवार के इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और शासन द्वारा उचित मदद कराने की बात कही सभी समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।