शातिर चोर चढ़े चौबेपुर पुलिस के हत्थे

कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अनंत देव त्रिपाठी के निर्देश पर जिले भर में चल रहे सघन चेकिंग अभियान में चौबेपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। दरअसल चौबेपुर के बंदी माता तिराहे पर पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार देर रात थानाध्यक्ष चौबेपुर विनय कुमार तिवारी एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था लगभग 12:30 बजे मंधना की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों को पुलिस के द्वारा रोका गया किंतु पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे किंतु कुछ ही दूर चलने के बाद बाइक फिसल कर गिर गई पुलिस को इन पर शक हुआ और इन दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर पुलिस को एक अवैध तमंचा, दो कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल (UP 78 DF 7260) बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जितेंद्र उर्फ भूरा(20) पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम कानपुर वा रौतापुर थाना चौबेपुर एवं मुकेश बंजारा(22)पुत्र देवानंद निवासी बलोदा बाजार जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। पूछताछ पर दोनों संदिग्धों ने पूर्व में कई जगहों पर चोरी करने की बात कबूल की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष विपिन कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, कुंवर पाल सिंह, कांस्टेबल हरि ओम, राजीव कुमार, अभिषेक कुमार, सुल्तान सिंह एवं जयप्रकाश मौजूद रहे।