छुरा(अमर स्तम्भ)। गरियाबंद जिले के छुरा विकास खंड के ग्राम पंडरी पानी में जनजागृति युवा एकता मंच पंडरीपानी के युवा सदस्यों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।इसके तहत ग्राम के प्रमुख चौक -चौराहों शिव मंदिर चौक,गुरुजी चौक,पीपर चौक,नल कूप की आस पास के जगह की साफ सफाई कर ग्रामीणों को व्यर्थ कूड़ा कर्कट की समूचित प्रबंध करने के बारे में और उनसे होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान किया गया,साथ ही युवा सदस्यों द्वारा गांव में स्वच्छता के प्रेरणात्मक नारे'स्वच्छता बर देवव धियान, स्वच्छ भारत के सपना महान..और 'गांव गली को स्वर्ग बनाओ,गंदगी व्यर्थ न फैलाओ...कहकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।इस कार्य मे गांव के प्रबुद्ध और वरिष्ठ नागरिक दुकाल राम ध्रुव और होमराम साहू ने भी युवा सदस्यों का हाथ बटाया और कहा कि इस तरह के कार्य निश्चित ही सराहनीय कार्य है और गांव ,गली और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का दायित्व हर नागरिक को करना चाहिए।इस कार्य मे गांव के नागरिक तुकाराम ध्रुव, भोजराज ध्रुव सहित समिति के सचिव विनोद यादव,सहसचिव टिकेंद्र साहू,सक्रिय सदस्य नरेंद्र साहू,खेमचंद, खिलेश्वर ठाकुर,लिखन यदु,दिवेन्द्र यादव,कमलेश साहू,गोविंद ध्रुव,घनेन्द्र साहू उपस्थित थे।
स्वच्छता बर देवव धियान,स्वच्छ भारत के सपना महान