अमर स्तम्भ ब्यूरो। उदय प्रताप सिंह यादव जी को अखिलभारतवर्षीय यादव महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पुरे देश के संगठन ने बधाई दिया है, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय कवि, होने के साथ साथ इन्हें गुरु जी कहकर पुकारते हैं चुकी ये व्यख्याता के पद पर रह चुके हैं, लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं, उत्तर प्रदेश के हिंदी अकादमी के अध्यक्ष भी हैं, उच्च कोटि के साहित्यकार, कवि होने के कारण कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, इनके कार्यकाल में अखिलभारतवर्षीय यादव महासभा नये आयाम स्थापित किया है, नेकदिल, उच्च विचारों के धनी व्यक्तित्व होने के कारण कई नामचीन हस्तियों के बीच ख्याति अर्जित की है, मृदुभाषी सहज उपलब्ध और दयाशीलता परोपकार कूट कूट कर भरी है, यादव महासभा को अपना प्राण समझने बाले राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर अखिलभारतवर्षीय यादव महासभा के प्रमुख महासचिव सत्यप्रकाश सिंह यादव,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वप्न्न घोष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दिनेश यादव, झारखंड युवा प्रभारी श्यामनंदन कुमार यादव, बिहार युवा प्रभारी पवन यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चौधरी, बिहार अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह यादव, युवा अध्यक्ष अजय यादव, महासचिव शशिरंजन यादव, कोषाध्यक्ष रोहित यादव, उपाध्यक्ष प्रेम यादव, जमादार राय, रामाशंकर राय प्रबक्ता, कमलेश कुमार, डॉ, मुन्ना यादव, संजय कुमार यादव प्रदेश सचिव, उपाध्यक्ष डॉ अमन यादव सहित बिहार संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बधाई देते हुये कहा है कि इनके नेतृत्व में संगठन और मजबूत धारदार होगा,21-22मार्च2020को भोपाल के विदिशा में राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार और देश से भारी संख्या में यादव समाज के लोग जुटेंगे और कार्यक्रम को सफल बनायेंगें।
उदय प्रताप सिंह यादव 'यादव महासभा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये