वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिले भर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत चौबेपुर पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी, कस्बे के बंदी माता तिराहे पर थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी एवं साथी पुलिसकर्मियों के द्वारा बुधवार देर रात संदिग्धों की पहचान हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा पुलिस को उस पर शक हुआ और पकड़े जाने पर उसकी तलाशी ले गई जिसमें उसके पास से लगभग 450 ग्राम चरस बरामद की गई पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नन्हे पुत्र स्व. भगवानदीन निवासी मेघिनी पुरवा चौबेपुर के रूप में हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, उप निरीक्षक राकेश कुमार, कांस्टेबल सुल्तान सिंह एवं जयप्रकाश मौजूद रहे।