विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

कानपुर/शिवराजपुर(अमरस्तम्भ)। 71 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेभर के प्रतिष्ठित एवं सरकारी व सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस के पर्व को धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में शिवराजपुर क्षेत्र के आर्यन एजूकेशन सेन्टर बर्राजपुर में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे शिवराजपुर नगर अध्यक्ष विनोद तिवारी ने झंडा रोहण किया और देश को आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुये नमन किया एवं सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित किया गया।
गणतंत्र दिवस के पर्व पर आर्यन एजूकेशन सेंटर के प्रबंधक कुलदीप यादव, नीशू यादव, पिंटू गुप्ता, निर्मल दुबे और स्कूल के अध्यापक गण मौजूद रहे।