7वीं आर्थिक गणना के मॉडल जिला गरियाबंद में गणना पूर्ण,  ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 81 हजार 614 आर्थिक गणना ईकाईयों का सर्वेक्षण पूर्ण

 

गरियाबंद(अमर स्तम्भ):- मॉडल जिला गरियाबंद में 7वीं आर्थिक गणना का कार्य 05 फरवरी, 2020 को शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर एवं चार्ज अधिकारी श्याम धावडे के मार्गदर्शन तथा जिला योजना एवं सांख्यिकी के उपसंचालक सुरेश कुमार बंजारे के नेतृत्व में सी.एस.सी. ई-गर्वनेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के 866 प्रगणकों ने तथा 194 सुपरवाईजर लेवल-1 अधिकारियों ने इस कार्य को पूर्ण किया। इस दौरान गरियाबंद जिले के 332 ग्राम पंचायतों के 711 ग्रामों में मोबाईल एप्प के माध्यम से घर-घर जाकर आर्थिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों एवं वाणिज्यिक ईकाईयों की गणना की गई जिसका उपयोग भविष्य में नीति निर्धारण तथा राज्य बिजनेस रजिस्टर तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किया जायेगा।

आज सी.एस.सी. ई-गर्वनेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख  मदन मोहन राऊत ने कलेक्टर  श्याम धावड़े से मुलाकात कर कार्य के पूर्ण होने की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय रायपर के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी  आर एल. खंडेल एवं  आर.के. श्रीवास्तव, सी.एस.सी के वरिष्ठ प्रबंधक  जयनारायण पटेल, जिला प्रबंधक  राकेश सोनकर एवं रितेश शुक्ला उपस्थित रहें। जिलाधीश ने मॉडल जिले में आर्थिक गणना का लक्ष्य पूर्ण हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी सम्बद्ध अधिकारी, सुपरवाईजर एवं प्रगणकों की सराहना की।

ज्ञातव्य है कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पूरे देश में चल रहे 7वीं आर्थिक गणना कार्य हेतु छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले को मॉडल जिला घोषित किया गया था। गरियाबंद जिले में शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त को राजिम से एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 07 सितम्बर को ग्राम पाण्डुका से गणना कार्य प्रारम्भ किया गया था।

7वीं आर्थिक गणना के दौरान गरियाबंद जिले के सभी 05 विकासखण्ड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 1 लाख 81 हजार 614 आर्थिक गणना ईकाईयों का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया जिसमें 10 हजार 131 वाणिज्यिक ईकाईयों शामिल है। अब तक 7वीं आर्थिक गणना में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अग्रणी है। कल रायपुर में राज्य स्तरीय संचालक समिति के अध्यक्ष एवं उपमहानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय श्री रोशन लाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आर्थिक गणना कार्य के प्रगति की समीक्षा की गयी।