जौनपुुर(अमर स्तम्भ):विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान में आज 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीष एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम् सेे दीवानी के 97 वाद लघु आपराधिक के 1483 वाद, एन.आई एक्ट के 11 वाद वैवाहिक वाद/भरण पोषण के 53 वाद, एम0ए0सी0टी0 के 41 वाद, तथा प्रीलिटगेषन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 15197 वाद कलेक्टेªट न्यायालयों के लघु आपराधिक के 1102, राजस्व के 319 वाद, विद्युत बिल से सम्बन्धित वाद 27, श्रम के 01 वाद तथा बी0एस0एन0एल0 सहित अन्य प्रकार के 2065 तथा नगर पालिका के 25 वादों सहित कुल 20421 वाद निस्तारण हेतु लगाये गये।
इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम् सेे दीवानी के कुल 82 वाद, जिसमें से 14 उत्तराधिकार के वादों में रू0 52,75,098.75 के अधिपत्र निर्गत किये गये तथा एक निष्पादन वाद में रू0 5,00,000 में समझौता कराया गया, लघु आपराधिक के 684 वादो में रू0 121680 का अर्थदण्ड लगाया गया, वैवाहिक वाद/भरण पोषण के 39 वादों में रू0 37,70,000 की धनराषि दिलाई गई, एम0ए0सी0टी0 के 12 वादों में रू0 61,60,000 पीडि़त व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में दिलाई गयी, तथा प्रीलिटगेषन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 870 वादों में रू0 4,95,54,241 का समझौता कराया गया, कलेक्टेªट न्यायालयों के लघु आपराधिक के 1102, राजस्व के 299 वाद, विद्युत के 27 वाद, बी0एस0एन0एल0 के 05 वादों में रू0 8300 की वसूली कराई गई, श्रम विभाग के 1 वाद, बाटमाप के 18 वाद व कलेक्टेªट के अन्य प्रकार के 43 वाद एवं नगर पालिका के जलकर से सम्बन्धित 25 वादों के निस्तारण सहित कुल 3207 वाद निस्तारित कराये l
8 फरवरी जौनपुर-दिवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ