अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कानपुर नगर (अमर स्तम्भ)। चौबेपुर क्षेत्र के बसेन गांव में शुक्रवार देर रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, थाना क्षेत्र के बसेन गांव में बालकृष्ण शर्मा का परिवार उनके दो बेटों, तीन बेटियों एवं पत्नी के साथ रहता है बड़ा बेटा गांव में रहकर खेती का काम काज करता है एवं छोटा बेटा दिलीप उम्र लगभग 25 वर्ष अभी कुछ ही महीने पहले उसकी शादी हुई थी और वह चौबेपुर स्थित लोहिया फैक्ट्री में काम करता था शुक्रवार देर रात जब सभी लोग सो रहे थे तो उसने घर के ही दूसरे कमरे में जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है किंतु आत्महत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल रहा है वही गांव वालों का कहना है कि दिलीप काफी सीधे-साधे स्वभाव का व्यक्ति था और उसका किसी से कोई बात विवाद भी नहीं था ऐसे में उसके अचानक आत्महत्या कर लेने से न सिर्फ परिवार में बल्कि पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे मामले पर चौबेपुर पुलिस का कहना है कि सबका पंचायत नामा कर दिया गया है और परिजनों के ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।