■ चालक-परिचालक ने अदम्य साहस का परिचय देकर सवारियों की जान बचाई
औरैया(अमर स्तम्भ)। अन्ना पशुओं की बेहताशा बाढ़ भारी पैमाने पर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं,इसी कड़ी में एक और घटना जुड़ गई जब कानपुर से बिधूना जा रही रोडवेज बस अचानक सामने आए आवारा सांड को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर खड्ड में गिर गई। प्राप्त विवरण के अनुसार विकासनगर डिपो की रोडवेज बस यू.पी.78 बी. एन.6523 कानपुर से करीब साढ़े तीन बजे सवारियां लेकर बिधूना को चली थी,जब बस बेला होकर ग्राम बाँधमऊ के आगे पंहुचीं तभी करीब साढ़े छह बजे रोडवेज के सामने अचानक दौड़ता हुआ एक आवारा सांड आ गया, जिसे बचाने में बस असन्तुलित होकर खड्ड में गिर गई,जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई,इस पर अदम्य साहस का परीचय देते हुए चालक प्रदीप कुमार व परिचालक अनुज यादव ने सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला,इसी दौरान किसी ने परिचालक का टिकट व कैश भरा बैग पार कर दिया, प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सवारियों को खड्ड में गिरी बस से निकालने में चालक- परिचालक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,परिचालक ने बताया कि गायब बैग में करीब पन्द्रह हजार रुपये व टिकटों की गड्डी थी,इस संबंध में परिचालक ने थाने में रपट अंकित कराई है,क्षेत्र में आवारा पशुओं की वजह से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से चालक-परिचालक परेशानी झेल रहे हैं।
फ़ोटो:1-खड्ड में गिरी रोडवेज
2-अपनी जान पर खेलकर सवारियों की जान बचाने वाले चालक-परिचालक
अन्ना सांड की आवारगी से खड्ड में गिरी रोडवेज बस, अपनी जान पर खेलकर इन्होंने बचाया