अमर स्तम्भ ब्यूरो। आपको बताते चलें कि जनपद औरैया में बेला थाना के अंतर्गत ग्राम - कल्याणपुर के निवासी राजेश शाक्य पुत्र लल्लू सिंह व संजय उर्फ संजू शाक्य पुत्र विजयबहादुर जो थाना बेला में चौकीदार है,10/02/20 दिन सोमवार को शाम लगभग 7 बजे ककराही व कल्याणपुर के मध्य स्थित पुलिया पर ककराही निवासी श्यामू शाक्य पुत्र विनोद शाक्य, विनोद शाक्य पुत्र दीनदयाल ने उपर्युक्त लोगों पर जान से मारने के इरादे से धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया, पीड़ित ने बताया कि अपनी दबंगई व विवादों के लिए क्षेत्र में विनोद व श्यामजी शाक्य विख्यात है, ये लोग अपने आप आपको बीजेपी के नेेताओ का रिश्तेेेदार बताते है, ये लोग झगड़ा कर समझौते का दबाव बनाते है जो समझौता नही करता है उस पर क्रास केश बनाकर फसाते है, पुलिस, उच्च अधिकारियों को सीधे गाली गलौज कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल रहे है, पीड़ितों पर लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं, समझौता ना करने की स्थिति में बुरा अंजाम भुगतनेेेे की धमकी भी दे राहेे हैै, 2 दिन में फर्जी मुकदमें में साजिशन फसाने की धमकी परिवार वालो को दी है, पीड़ित ने बेला थाने में तहरीर दी है।
पीड़ित का न : 6398949767
एसओ बेला : 9454402885
एसपी औरैया: 9454400249