■ परिजनों में मचा कोहराम
औरैया : जनपद के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरिया में बीती रात्रि दयाकिशोर प्रजापति की पुत्री की शादी वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार ग्राम नगला पतु थाना भर्थना जनपद इटावा निवासी बब्लू पुत्र सीताराम के साथ होना सुनिश्चित हुआ, मौके पर मौजूद बब्लू पुत्र सीताराम ने बताया कि बीती शाम मेरे गाँव निवासी कुलदीप प्रजापति पुत्र हेतराम प्रजापति उम्र करीब चौबीस वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से गाँव नगला पतु थाना भर्थना से बारात में शामिल होने आया था वह जैसे ही ग्राम पथरिया स्थित मंदिर के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 75 एटी 4219 ने जोरदार टक्कर मार दी, खबर मिलते ही कुलदीप प्रजापति को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना लेकर गए जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारी के द्वारा कुलदीप प्रजापति को मृत घोषित कर दिया गया।
फ़ाइल फ़ोटो मृतक