औरैया : जनपद के ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र गांव सिमरिया निवासी जय नारायण के पुत्र योगेंद्र सिंह शाक्य ने बताया कि वह शाम को 7:30 बजे कस्बा से मैं अपनी ज्वेलर्स की दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहा था कि रात 8:15 बजे रास्ते में रघुनाथपुर मंदिर के पास पीछे से काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल आई उसमें दो लोगों ने मेरी बाइक रोक़ी मेरी लाल रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उसमें टंगा झोला लेकर भाग गए वह अपनी मोटरसाइकिल काले रंग की सुपर स्प्लेंडर छोड़ गए मेरी बाइक में टंगा जोला उसमें रखा गठौन का सामान 2 जोड़ी पायल एक कंधनी चांदी की तथा एक मंगलसूत्र एवं एक अंगूठी सोने की रखी थी और दुकान की चाबीयां लेकर भाग गए मैंने रात में पुलिस को सूचना दी जिसमें थानाध्यक्ष पुलिस मय हमराही फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, वैसे आज क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह घटनास्थल की जांच की थानाध्यक्ष विष्णु गौतम ने बताया ज्वेलर्स अपनी बाइक रोककर पेशाब करने लगा तभी इन पर हमला हुआ मुकदमा दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर दिया गया जांच की जा रही है जो मोटरसाइकिल बरामद हुई उसका नंबर महोबा जिले का नेट पर आ रहा है संभवत उक्त बाइक चोरी की है।
फ़ोटो:जानकारी देता सर्राफा व्यवसायी