बेला पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस सहित एक को दबोचा पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में चल  रहे अभियान के तहत बेला थाना पुलिस को मिली सफलता

औरैया( :जनस्तम्भ):पद की पुलिस अधीक्षक सुश्री के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये  रहे अभियान के तहत बेला थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को तीन सौ पंद्रह बोर के तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है,इसी अभियान के तहत याकूबपुर चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार,आरक्षी जितेंद्र प्रसाद,जीवन सिंह* अनिल/राधेश्याम निवासी भवानीपुर  उपनिरीक्षक हेमंत कुमार,आरक्षी जितेंद्र प्रसाद,जीवन सिंह* बेला मार्ग पर स्थित रामगंगा नहर पुल के निकट सुबह दस बजे के आसपास अपराधियों की खोजबीन करने हेतु जा रहे थे तभी ग्राम भवानीपुर थाना बेला निवासी अनिल पुत्र राधेश्याम को संदिग्ध हालात में पकड़ा जिसकी  जामा तलाशी में उसके पास से एक तीन सौ पंद्रह बोर व कारतूस बरामद हुआ,जिसे गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया।