चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। आज चौबेपुर मन्डल के बंसठी ग्राम सभा में प्रदेश के यसश्वी मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार अभी तक रविवार को बन्द रहने वाले सरकारी अस्पतालों को भी खुला रखने के तहत आज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बन्सठी का शुभारम्भ बिल्हौर विधायक आ० भगवती प्रसाद सागर जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात बन्सठी ग्राम के दोनों बूथों पर CAA के समर्थन में घर घर भ्रमण कर लोगों में पत्रक बाँटकर व टोल फ्री नं० 8866288662 पर काल कराकर लोगों को जागरूक किया गया, इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश शंकर दीक्षित जी, रंजीत सिंह जी विधायक प्रतिनिधि कुलदीप यादव जी संकुर जायसवाल जी निशान्त शुक्ला जी कुलदीप जायसवाल जीसेक्टर अध्यक्ष बलवीर यादव जी बूथ अध्यक्ष बउआ तिवारी जी राजेश कुशवाहा जी डा० यशोवर्धन जी डा० विपुल जी व काफी संख्या में ग्रामवासी व पार्टी कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे
जनसेवक
अमिताभ त्रिपाठी अन्जू
मन्डल अध्यक्ष चौबेपुर
भाजपा कानपुर ग्रामीण