छुरा नगर में 12 फरवरी से दिव्य मानस यज्ञ प्रारंभ

छुरा। नगर में प्रतिवर्ष भांति प्रकाश कुमार राज्य संवाददाता वर्ष भी 12 फरवरी से प्रारंभ होने वाले दिव्य मानस यज्ञ का 67 वां वर्ष की प्रचार-प्रसार हेतु भव्य प्रभात फेरी निकाली जा रही है प्रातः 6:00 बजे से प्रभातफेरी निकालकर नगर के लोगों को इस दिव्य आयोजन में शामिल होने हेतु आह्वान किया जा रहा है।झांकी में हनुमान जी,जटायु आदि की झांकी आकर्षक का केंद्र है। इस बार कथावाचक के रूप में राष्ट्रीय संत गोपाल जी महाराज ऋषिकेश वाले के मुखारविंद से श्री राम कथा की अविरल धारा का प्रवाह करेंगे।यह   मानस यज्ञ 9 दिनों तक चलेगी जिसमें प्रतिदिन स्वस्तिवाचन ,पूजा, पारायण, हवन ,आरती, संध्याकालीन महाआरती,  भगवान की विविध झांकियां बधैया आदि कार्यक्रम का आयोजन भी होगा 12 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे से नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रभात फेरी में शिक्षक मानस परिवार के विनोद देवांगन, मनहरण पटेल ,हीरा लाल साहू, पुखराज ठाकुर ,गोपाल बजरंग पांडे ,शीतल ध्रुव,मिथलेश सिन्हा यस सिन्हा, सुजल यादव शिव निर्मलकर ,विमल पुरोहित, अखिल चौबे आदि युवा शामिल हुए