दबंगो ने बारह वर्षीय छात्र आशीष पाल के दोनों हाथ काटकर फेंके, पुलिस नहीं कर रही एफआईआर

प्रयागराज (अमर स्तम्भ )। थानांतर्गत उतरांव, ग्राम सभा मर्दापुर ( हंडिया ) में स्कूल से लौटते वक़्त 12 वर्षीय आशीष पाल जो कि कक्षा 4 का छात्र है , को दबंगो ने पकड़कर उसके दोनो हाथ काटकर खेत में फेंक दिया , दिल दहला देने वाली ये घटना पर पुलिस ने अभी तक कोई एफ आई आर नहीं की है, पीड़ित परिवार जब तहरीर देने गया तो ये थाना नहीं उस थाने का मामला है कहकर सिर्फ़ टाल रही है, सपा नेत्री निधी यादव ने पहुंच कर छात्र  एवं उनके परिजनों से मिली और कहा पुलिस को एफ आई आर भी लिखनी पड़ेगी और न्याय भी देना पड़ेगा, किसी मासूम के दोनों हाथ कट गए ज़िंदगी बेकार हो गयी और पुलिस की नजर में  कुछ हुआ ही नहीं शर्म करो और डूब मरो।