देवकली मंदिर को एक विधानसभा में एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की संभावनाएं
औरैया(अमर स्तम्भ)। दिबियापुर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने औरैया स्थित देवकली मंदिर को एक विधानसभा में एक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा। वे कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के बेटे की शादी में सम्मिलित होने दिबियापुर आए थे। दिबियापुर पहुंचे कृषि मंत्री शाही ने कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं किसानों तक पहुंचाएं। उन्होंने जिले के पर्यटन स्थलों के बारे में पूछा। कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने औरैया में देवकली मंदिर के बारे में बताया। इस पर उन्होंने प्रदेश सरकार के एक विधानसभा में एक पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना के तहत देवकली मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा। इधर, कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के बेटे उमेश की शादी को लेकर पूरे दिन दिबियापुर में वीआईपी व वीवीआईपी आवागमन लगा रहा। औरैया रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी, लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय दोपहर तक पहुंच गए।




चेयरमैन स्टेट पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल जस्टिस सुधीर कुमार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कारपोरेशन लखनऊ के अध्यक्ष बीएल वर्मा के पहुंचने का प्रोटोकाल पहले ही अधिकारियों के पास पहुंच गया था। डीएम अभिषेक कुमार, एसपी सुनीति समेत अन्य विभागों के अधिकारियों का देर शाम तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।