धूमधाम से मनाया गया विज्ञान दिवस

■ विज्ञान ने विश्व को प्रगति की राह दिखाई-कौशल किशोर पांडेय


■ विज्ञान ज्ञान का परिपूर्ण स्वरूप, विज्ञान और धर्म एक दूसरे के पूरक-डॉ आर एस यादव


औरैया : जिले के कस्बा याकूबपुर स्थित आकांक्षा जूनियर हाईस्कूल में धूमधाम से विज्ञान दिवस मनाया गया, इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर विज्ञान प्रयोग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। निकटवर्ती कस्बा याकूबपुर स्थित आकांक्षा जूनियर हाईस्कूल में आयोजित विज्ञान दिवस कार्यक्रम का ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व जिला समन्वयक विज्ञान क्लब कौशल किशोर पांडेय व प्रख्यात शिक्षाविद व विद्यालय प्रबन्धक डॉ आर एस यादव ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया,इस मौके पर मुख्य अतिथि कौशल किशोर पांडेय ने कहा कि विज्ञान ने विश्व को प्रगति की राह दिखाई है,उन्होंने कहा कि हम आज जितने प्रगति के संसाधन देख रहे हैं वे सभी विज्ञान के चमत्कार हैं,उन्होंने बताया कि अगर विश्व में विज्ञान न होता तो विश्व का विकास नहीं होता,उन्होंने इस मौके पर विद्यालय में दी जा रही वैज्ञानिक व संस्कारित शिक्षा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि इस तरह सभी विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा मिले तो देश का काया कल्प हो सकता है, इस मौके पर प्रख्यात शिक्षाविद व विद्यालय प्रबन्धक डॉ आर एस यादव ने कहा कि विज्ञान ज्ञान का परिपूर्ण स्वरूप है तथा विज्ञान और धर्म एक दूसरे के पूरक हैं, उन्होंने बताया कि दुनियां की खोज और प्रत्येक वस्तु का निर्माण और उपयोग विज्ञान की देन है,उन्होंने बताया कि विज्ञान के योगदान के ही फलस्वरूप मनुष्य चांद और तारों तक पंहुचा,सुई से लेकर हवाई जहाज विकसित हुए,संचार साधनों की बदौलत दुनियां मुट्ठी में समाई,उन्होंने यह भी साबित किया कि विज्ञान और धर्म का समन्वय होना चाहिए क्यों कि विज्ञान और धर्म एक दूसरे के पूरक हैं,इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों से बनाये वैज्ञानिक प्रोजेक्ट, सामाजिक सरोकार व विज्ञान से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा स्नेह लता ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर व प्रबन्धक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया,इस मौके पर सेवानिवृत अध्यापक मेघनाथ सिंह राजपूत, अभिवावक, विद्यालय के उपप्रबंधक आशीष कुमार व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।