■ दिल्ली के जनादेश ने साबित कर दिया कि जनता अब जागरूक हो गई है
■ दिल्ली में 'आप' की ऎतिहासिक जीत पर जनपद में बंटी मिठाइयां
औरैया। दिल्ली के चुनाव में भाजपा की करारी हार उसकी गलत नीतियों का फल है,यह कथन युवा सपा नेता सपा नेता रविन्द्र राजपूत का है,वे अपने आवास पर दिल्ली के विधानसभा चुनाव में "आप" की जीत पर बंटी मिठाई के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में विचार व्यक्त कर रहे थे।
देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी "आप" की ऐतिहासिक जीत बांटी गई मिठाई के बाद दिए गए साक्षात्कार में युवा सपा जिलाउपाध्यक्ष रविन्द्र राजपूत ने कहा कि दिल्ली के विधानसभाचुनाव में जन भावनाओं को भड़काने वालों के चेहरे बेनक़ाब हो गए हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो बोया वह उसे मिला है,उसकी पराजय उसकी नीतियों का फल है,उन्होंने कहा कि यह जनता को गुमराह करने वालों के खिलाफ जनता का न्यायिक निर्णय है,उन्होंने कहा कि देश की जनता जाति धर्म के नाम पर अब गुमराह नहीं होगी,कहा कि जनता ने विकास के नाम पर जीरो भाजपा को सबक सिखाया है,दावा है इसका पूरे देश में संदेश जाएगा,उन्होंने कहा कि आज भारी पैमाने पर बेरोजगारी,अपराध,आर्थिक मंदी,मंहगाई बढ़ गई है,और भाजपा सरकार कुर्सी की सलामती के लिए झूठ का सहारा ले रही है,व देशसरकारी निकायों का सौदा करने में जुटी है।
फ़ोटो 1-"आप" की जीत पर मिठाईयां बांटते सपा नेता
2-वार्ता करते रविन्द्र राजपूत