■ पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति के निर्देशन में थाना पुलिस ने एडीजी को दी सलामी गारद
औरैया(अमर स्तम्भ)। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन द्वारा थाना अजीतमल का निरीक्षण किया गया। एडीजी के अजीतमल पंहुचने पर थाना पुलिस द्वारा सलामी गारद दी गई, इसके उपरांत एडीजी ने थाना अजीतमल का बारीकी से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एडीजी ने कार्यालय, हवालात, सीसीटीएनएस, भोजनालय, थाना परिसर की साफ सफाई व अभिलेख रख रखाव का अवलोकन किया,निरीक्षण में एडीजी ने अभिलेखो व थाना परिसर में जो भी कमियां पाईं उसे दुरूस्त कराने के लिये संबन्धित को निर्देशित किया तथा थाने पर आये लोगों की समस्यओं को अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा सुना व निस्तारण हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ित की हर हाल में सम्मान सहित समय से सुनवाई की जाये,इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति सहित थाने के समस्त पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
एडीजी कानपुर जोन कानपुर द्वारा थाना अजीतमल का निरीक्षण