कानपुर नगर(अमर स्तम्भ):-नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवंम राष्टीय विकलांग पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी दिनेश कुमार गुप्ता ने कैम्प कार्यालय मुन्शी पूर्वा में राष्टीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिशु पाल यादव जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा एवंम श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्री दिनेश गुप्ता ने बताया कि माननीय शिशु पाल यादव जी हमेशा दिव्याग जनो की. सफलता के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं. आज दिव्याग समाज अपने आपको उनके ना रहने पर असहाय महसुस कर रहा है एवं शोक में 2 मिनट का मौन रखते हुए उनके परिवार के लिए दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रर्थना की गई सभा में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता प्रमोद मिस्र. मोहम्मद जावेद इजहार अहमद सोमदत साहु. गुलाब प्रजापति मोहम्मद अतीक दिलशाद अली विनोद कुमार गुप्ता नीलम गुप्ता रेनु.गुप्ता. अशफ़ाक खान उमेश कुमार गुप्ता मोहम्मद मेराज नफीस अहमद अंसारी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की
नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवंम