इस परिचय सम्मेलन में आबिद ढेबर, शिव साहू, युगल किशोर समदरिया, गोलू चंद्राकर, अफरोज मेमन, अवनीश तिवारी, भीम निषाद,दुलेश ध्रुव, रूपेन्द्र चन्द्राकर, राजाबाबू ध्रुव, निरंजन प्रधान, मुकेश ध्रुव, वैभव ठक्कर भावेश ध्रुव इन सभी अतिथि उपस्थित थे। गरियाबन्द(अमर स्तम्भ):-ग्राम आमदी म के बुडा देव् मंदिर में जनपद पंचायत गरियाबन्द के 62 नव निवर्चित सरपंचों का परिचय सम्मेलन आयोजित कर सरपँच सघ का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से बेहड़ाबुडा ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित सरपँच मनीष ध्रुव को सरपँच संघ का अध्यक्ष चुना गया।साथ ही सभी सरपँच किसी भी स्तिथि में एकजुटता का परिचय दिए जाने का निर्णय लिया गया।संघ के सरक्षक बैसाखू राम सोरी व मुकेश बिसेन को चुना गया ।इस अवसर पर उपस्थित सभी सरपंचों ने बधाई दी। इस परिचय सम्मेलन में आबिद ढेबर, शिव साहू, युगल किशोर समदरिया, गोलू चंद्राकर, अफरोज मेमन, अवनीश तिवारी, भीम निषाद,दुलेश ध्रुव, रूपेन्द्र चन्द्राकर, राजाबाबू ध्रुव, निरंजन प्रधान, मुकेश ध्रुव, वैभव ठक्कर भावेश ध्रुव इन सभी अतिथि उपस्थित थे।
गरियाबंद ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने मनीष ध्रुव को 62 पंचायत के सरपंचों ने दी सहमति