ग्राम पंचायत नवागांव से मोंगरा देवसरण तेलासी भारी मतों से विजयी रही

धमतरी/मगरलोड(अमर स्तम्भ)। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2020 के तहत 31 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान जिले की जनपद पंचायत मगरलोड में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, ग्राम पंचायत नवागांव से मोंगरादेवसरण तेलासी भारी मतों से विजयी रही।। स्थानीय निर्वाचन होने के कारण मतदान का प्रतिशत काफी उत्साहजनक रहा। स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सम्पन्न हुए मतदान में जनपद पंचायत मगरलोड के 88.09 प्रतिशत ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान किया। मगरलोड जनपद पंचायत में पुरूष मतदाताओं की महिला मतदाताओं की अपेक्षा अधिक भागीदारी रही।। जिले में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमे टामिनदयाराम साहू को 276 सबसे कम मत मिले, भारती साहू को  339 और 23 मत रिजेक्ट हो गया। और मोंगरा देवसरण तेलासी को 653 मत मिले।। इसी प्रकार से 314 मतों से मोंगरादेवसरण तेलासी विजयी रही।