कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। 4 फरवरी 2020 गैर संचारी नोडल अधिकारी डॉ महेंद्र जतारया ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना, रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करना है। वर्तमान में कैंसर दुनिया भर में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण बन गया है। कैंसर रोग में शरीर के अन्दर की कुछ कोशिकाएं किसी वजह से अनियंत्रित होकर बढ़ती हैं। अनुपचारित कैंसर आसपास के सामान्य ऊतकों या शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता है तथा जिसके कारण गंभीर रोग, विकलांगता और मृत्यु हो सकती है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं, और इसके लक्षण भी अलग- अलग हो सकते हैं। लेकिन इस रोग में कुछ लक्षण आम होते हैं जैसे, - भूख बेहद कम या बिल्कुल न लगना, याददाश्त कमजोर होना, देखने और सुनने में परेशानी, सिर में दर्द, लगातार खांसी जो ठीक नहीं हो रही हो, थूक के साथ खून आना या आवाज में गरगराहट, मुंह खोलने, चबाने व निगलने में परेशानी, पाखाने या पेशाब में खून आना, वजन का तेजी से कम होना, शरीर में किसी स्थान पर स्थायी गांठ बनना या सूजन, किसी घाव का काफी समय तक न भरना तथा कमर या पीठ में लगातार दर्द होना, कैंसर के लक्षण हो सकते हैं, वर्तमान में कैंसर या कैंसर जैसे रोगों की पहचान के लिए जनपद में दिनांक 16/01/2020 से 15/02/2020 तक एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मुँह,स्तन एवं बच्चेदानी के कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक कर आशा घर-घर जा कर परिवार का विवरण संकलित कर रही है ।
हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाता है "विश्व कैंसर दिवस" इस बार की थीम है "आई एम एंड आई विल" है