अमर स्तम्भ:
पुलवामा में शहीद हुवे हमारे देश के वीर जवानों को ग्राम सीढ़ी इटारा में नवयुवक टीम ने कैंडिल जलाकर श्रधांजलि दी उसके बाद पूरी टीम ने 2 मिनट का मौन व्रत रखा इस टीम में देशभक्ति का जलवा देखने को मिला सभी सदस्य जय जवान और जय किसान व भारत माता की जय के नारे लगाये इस टीम में शिवम सिंह चन्देल,जगदीश गुप्ता, चौधरी लवकुश,कपिल सिंह, शुभम शर्मा,शिवम शर्मा,शानू गुप्ता,अमित कुशवाह, आदि लोग मौजूद रहे