जिला महिला अस्पताल का कायाकल्प मूल्यांकन टीम ने किया निरीक्षण

कानपुर देहात। जिला महिला अस्पताल का स्टेट क्वालिटी सेल की तीन सदस्यीय टीम ने कायाकल्प योजना के अंतिम मूल्यांकन के लिए निरीक्षण किया। दो दिन तक टीम के सदस्यों ने अस्पताल में संचालित हर गतिविधियों का कई स्तर पर आकलन किया । भारत सरकार द्वारा कायाकल्प योजना चलाई जा रही है, स्टेट मूल्यांकन टीम में राजधानी लखनऊ से आयी तीन सदस्यीय टीम में डॉ परवेज प्रोफेसर केजीएमयू , श्रीमती पूजा गौतम सीईओ व श्रीमती अपराजिता मेहरा मौजूद रहे। भारत सरकार द्वारा कायाकल्प योजना अस्पतालों की गुणवत्ता बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाई जाती है। कायाकल्प अभियान के तहत ही करीब 3-4 माह पहले हुए निरीक्षण में जिला महिला अस्पताल को 71.2 प्रतिशत अंक मिले थे, मूल्यांकन टीम ने अस्पताल के बाहरी इलाके में भी साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। उसके बाद प्रथम तल पर बने प्रसूता वार्ड में जच्चा-बच्चा को मिलने वाली सुविधाएं, शौचालय आदि में व्यवस्थाएं जांची गईं। औषधि  भंडार में दवाओं की सूची और रखरखाव को देखा। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि टीम की ओर से लेबर रूम, ओटी आदि की जांच की गयी। निरीक्षण के दौरान  मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ अर्चना श्रीवास्तव  सहित, डॉक्टर रहीसुद्दीन जिला क्वालिटी परामर्शदाता इटावा, डॉ दिलीप कुमार वर्मा जिला क्वालिटी परामर्शदाता कानपुर देहात, अल्पना निरंजन क्वालिटी एश्योरेंस सेल कानपुर देहात सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा क्या है, कायाकल्प योजना जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस (डीसीक्यूए) डा. दिलीप ने बताया - क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम द्वारा कायाकल्प योजना में 7 बिंदुओं पर सूचना दी जाती हैं जिसमें अस्पताल का रखरखाव, सेनेटेशन एंड हाईजीन (स्वच्छता), बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, सपोर्टिंग सर्विसेज, हाईजीन प्रमोशन अस्पताल के आसपास अतिक्रमण रहित शामिल हैं। शासन द्वारा जारी चेक लिस्ट से इसकी मानीटरिंग की जाती है। इसमें रैंकिंग सिस्टम लागू किया गया हैं। निर्धारित 70 प्रतिशत से ऊपर रैंक आने पर प्रदेश स्तर पर चयन किया जाता है।