कानपुर(अमर स्तम्भ)। कानपुर की जानी मानी एजुकेशन कंसलटेंसी स्टडी कप्स द्वारा Landmark hotel में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए इच्छुक विद्यार्थियों ke लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में देश केजाने माने खोजी पत्रकार पंडित आयुष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मैनेजमेंट के बच्चों को कॉरपोरेट इन्वेस्टिगेशन और खोजी पत्रकारिता व मीडिया मैनेजमेंट जैसे विषयों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ‘स्पीकर ऑफ़ द डे’ मुख्य आकर्षण रहा जहाँ मुख्यातिथि पंडित आयुष ने की मैनेजमेंट और कॉरपोरेट में मीडिया का महत्व और गुड गवर्नेंस जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा करी। आयुष ने बताया है कि मीडिया और इन्वेस्टिगेशन किस तरह कॉर्पोरेट जगत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने छात्रों को बताया कि देश में तेज़ी सेकॉर्पोरेट इनवेस्टिगेशन की माँग बढ़ रही है। और इसमें रोज़गार के बेहद सुनहरे अवसर मौजूद है। देश में बढ़ते हुए फ्रॉड और चीटिंग के किसी से निपटने के लिए बैंकों को फ्रॉड डिटेक्शन यूनिट्स और साइबर सिक्योरिटी सेल जैसे विभाग रखने होते हैं इसमें कॉर्प्रॉट इन्वेस्टिगेशन के का कोर्स करने वाले छात्रों को रोज़गार का मौक़ा मिलता है।कार्यक्रम में छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए tedex स्पीकर तरुण आनंद को भी आयोजन में आमंत्रित किया गया।
स्टडी कप्स के संस्थापक श्री प्रति गुप्ता और वैशाली अरोरा ने बताया कि कानपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की कमी नहीं है उन्हें सही मार्गदर्शन देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहाँ उन्हें एक ही जगह पर कई कॉलेजों को देखने समझने का मौक़ा एक ही छत के नीचे मिलेगा। स्टडी कब्स पिछले 11 वर्षों से शैक्षिक संस्थानों में विद्यार्थियों को जोड़ने का बड़ा काम कर रहा है।
कानपुर के लैंडमार्क होटल में लगा एजुकेशन फेयर, सौ से ज़्यादा मैनेजमेंट कॉलेजों ने लिया हिस्सा