कानपुर में खबर बनाते वक्त पत्रकार पप्पू यादव पर हमला

कानपुर(अमर स्तम्भ)। आप को बताते चलें योगी सरकार में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं ऐसी ही घटना आज एक फिर देखने को मिली कानपुर में जूही थाने के अंतर्गत जिले के प्रसिद्ध पत्रकार पप्पू यादव पर पड़ोस के एक दबंग ने खबर बनाते वक्त हमला कर दिया पत्रकार पप्पू यादव घटना का वीडियो बना रहे थे जिसका वह व्यक्त विरोध कर रहा था, उपर्युक्त व्यक्ति ने पप्पू यादव का मोबाइल छीन कर तथा उनको जान से मारने की धमकी दी, पत्रकार द्वारा जूही थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है, पत्रकार पप्पू यादव को पुलिस ने सुरक्षा व न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया गया है।