बर्रा (अमर स्तम्भ):-स्थित एन आर जे ई रिक्शा निर्माता कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से नई डिजाइन से युक्त एक ई कार्ट तैयार कर दबौली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कान्ति शरण निगम जीविकोपार्जन हेतु दिया गया। खास बात ये रही कि इस ई कार्ट को कान्ति द्वारा तय की गई डिजाइन पर आर टी ओ के मानक के अनुरूप तैयार कराया गया है, ज्ञात हो कि बीते 3 फ़रवरी को दबौली चौराहे से सरेआम एक ई रिक्शा चोरी कर लिया गया था जिस कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे ई रिक्शा मालिक कान्ति शरण निगम की मदद करने कई सामाजिक व व्यापारिक वर्ग से लोग आगे आए और उन्होंने मिलकर आर्थिक सहयोग दिया, पीड़ित कान्ति के बारे में अखबारों से मिली जानकारी पर एन आर जे कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर राजीव मिश्रा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज पांडे ने उन्हें कम्पनी बुलाया व उनकी सोच और आवश्यकताओं को साकार रूप देने का कार्य आरम्भ किया गया जिसमें वे पूर्णतया सफल रहे। इस कार्य में पीड़ित कान्ति की सहायता करने में मुख्य रूप से ऑपरेशन विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग), आदिशक्ति ग्रुप ऑफ कंपनीज, एन आर जे ई रिक्शा प्राइवेट लिमिटेड , फ्यूचर रिटेल ग्रुप (बिग बाजार) समूह के कंपनी सेकेट्री मोहित निगम आदि इलेक्ट्रानिक कारोबार एवं कई सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए विशेष भूमिका निभाई। जिस समय कान्ति को नए ई कार्ट की चाबी कंपनी के एम डी राजीव मिश्रा एवं नीरज पांडे के द्वारा दी गई उस समय पीड़ित के साथ साथ उपस्थित सभी जनसमूह में एकाएक मुस्कान की लहर छा गई, एन आर जे कंपनी की ओर से एम डी राजीव मिश्रा एवं नीरज पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कम्पनी की कई प्रदेशों में डीलरशिप है और हम उच्च गुणवत्ता के साथ ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप ई रिक्शा नए सुविधाओं के साथ देते रहें हैं, दिन प्रतिदिन ग्राहकों की बढ़ रही संख्या इस ओर इंगित करती है कि हमारी टीम ग्राहकों के विश्वास पर खरी उतर रही है।
कान्ति की पसंद से तैयार हुआ नई डिजाइन में कानपुर का पहला ई कार्ट पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने में कामयाब रही एन आर जे की टीम