क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर, स्थल मड़ेली, छुरा में श्री मद भागवत कथा

छुरा-मड़ेली - मुख्यालय से महज 10 कि.मी.पश्र्चिम दिशा में मड़ेली के पहाड़ी उपर प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल सिद्ध बाबा धाम में स्व.श्री मन्नु साहू रायपुर (डूमरतराई) के स्मृतिएवं माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री मद् भागवत कथा का आयोजन 13 फरवरी से 21फरवरी तक किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी माघी पून्नी स्नान कर दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने लगे है, जहां सुबह से शाम तक आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर दूर-दराज के श्रद्धालु का जत्था बड़ी संख्या में प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर में उमड़ने लगे जहां प्राकृतिक सिद्ध बाबा सहीत देवी-देवताओं के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र के श्रद्धालु सुख समृद्धि की कामना करते हैं। यहां प्राकृतिक मनोरम दृश्य व धार्मिक स्थल होने के कारण अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर सहित पहाड़ी के ऊपर सिद्ध बाबा व सिद्ध दात्री मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, पहाड़ी के ऊपर शिव जी का विशाल प्रतिमा, शिव लिंग, विश्वकर्मा मंदिर, भैरव मंदिर, एवं सिद्ध दात्री की विशाल प्रतिमा खोह में विराजमान हैं।हर साल महाशिवरात्रि पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, और चैत्र नवरात्र एवं क्वार नवरात्र में मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया जाता है।माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिद्ध बाबा मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों के सहयोग से दिनांक 13/02/2020 से 21/02/2020तक श्री मद भागवत कथाका आयोजन किया गया है। जिसमें समिति सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने  तैयारियां पूरी कर ली है।


   ‌‌