लोक कल्याण संस्थान ने खोजी  पीलिया की दवा

कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। पीलिया रोग एक लीवर रोग है जिस मानव को यह रोग हो जाता है उसके लीवर को खराब कर पाचन तंत्र की क्रिया को बंद कर देता है जब लीवर में पित्त रस भरा जाता है और खून की कमी हो जाती है तथा शरीर एवं आंखें नाखून पीले पड़ जाते हैं पेशाब पीला आने लगता है इस रोग को पीलिया के रोग के नाम से जानते हैं अंग्रेजी में इसे जान डिस्ट रोग कहते हैं पीलिया हटाओ आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य पीलिया रोग की दवा का प्रचार प्रसार करना है इस दवा की खोज श्री डालचंद ने की है उनका कहना है कि लरजीरे की पत्ती वाह गुण के साथ मिलाकर खाने से पीलिया रोग खत्म हो जाता है   जोकि इस समय किसान इंटर कॉलेज गांधी मैं अध्यापक के पद पर तैनात हैं।