लोक सेवा आयोग के समक्ष 14 फरवरी को होगा विशाल धरना प्रदर्शन

 


 


  (अमर स्तम्भ) श्री यादव ( राज्यसभा सदस्य ) ने अपने आवास जार्जटाउन पर एक आवश्यक बैठक किया और कल होने वाले धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुँचने  की अपील  की एवं पिछड़े  वर्ग  ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति  वर्ग के लोगों एवं  प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने  आरोप लगाया कि  भाजपा सरकार कोर्ट के आड़ में हमारे अधिकार को खत्म करने पर तुली है और लोक सेवा आयोग में ओवरलैपिंग खत्म करके सवर्णों को अघोषित 50% आरक्षण लागू कर दी है और 10% आर्थिक आधार पर पहले ही सवर्णों का आरक्षण लागू की है इस तरह से असंवैधानिक आरक्षण लोक सेवा आयोग में लागू हो गया है साथियों इस असंवैधानिक आरक्षण के खिलाफ लोक सेवा आयोग इलाहाबाद पर विशाल धरना प्रदर्शन 14 फरवरी को होने जा रहा है OBC,SC,ST के साथियों प्रतियोगी छात्र एवं छात्राओं बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने हक एवं अधिकार को बचाने की लड़ाई में सहभागी बनें।