महाशिवरात्रि पर्व पर रचना नागेश्वर धाम में हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन

सरसौल(अमर स्तम्भ)। कानपुर शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित कमालपुर गांव में रचना नागेश्वर धाम रजि० मंदिर स्थापित है। गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर मां गंगा की जलधारा प्रवाहित होती है जिसे नजफगण घाट कहा जाता है। महाशिवरात्रि और सावन के सोमवार पावन पर्व के दिन लाखों शिवभक्त मां गंगा में स्नान करके रचना नागेश्वर में बाबा भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते है। रचना नागेश्वर धाम में आये सभी शिव भक्तों की बाबा भोलेनाथ मनोकामना पूरी करते है। शिव भक्तों में बाबा भोलेनाथ के प्रति सच्ची आस्था है। महाशिवरात्रि पर्व में बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से शिव भक्तों के सहयोग से रचना नागेश्वर धाम में शिव भक्तों ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया गया। रचना नागेश्वर धाम में बाबा शिव के प्रति लोगों में सच्ची आस्था है। इस मौके पर रचना, मालती, नागेश्वर, अजय कुमार, जयकरन, सचिन पालीवाल, अमन मौर्य, शिवा पटेल, राजीव सिंह पटेल, राजू, विशाल, चन्द्रभान, कीर्तिभान, कृष्णा आर्या, अरविंद सिंह, जयसिंह, चमन खान, संजय सिंह, सौरभ शाष्त्री, रोहित कुमार