मीडिया की आवाज दबाने व पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ "ऑपरेशन-विजय" का कदम
मीडिया की आवाज दबाने में गुंडे माफियाओं व पुलिस-प्रशासन को ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी चेतावनी
गरज कर बोले शिवमंगल सिंह मीडिया की आवाज किसी कीमत पर दबने नहीं दी जाएगी
समाज के दबे,कुचले,गरीब व असहायों की आवाज है मीडिया- शिवमंगल सिंह
गुंडे, माफियाओं व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश में लगातार मीडिया की आवाज को दबाने का हो रहा है प्रयास- विजय प्रताप सिंंह
मीडिया से जुड़े लोगों का उत्पीड़न ना रुका तो होगा देशव्यापी आंदोलन-शिवमंगल सिंहष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों के ऊपर हुए हमले में कार्रवाई हेतु, एडीजी,आईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र- विजय प्रताप सिंह
महोदय,
देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने की दिशा में एक विशेष कार्य योजना के साथ चलाए जा रहे, देशव्यापी, गैर राजनीतिक, देश के कई महामहिमों व वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय "ऑपरेशन-विजय" बुराइयों के खिलाफ जंग ने कानपुर नगर के पत्रकार पप्पू यादव मोबाइल नं-9670604941 व पत्रकार कांति शरण निगम मोबाइल नं-7499483030 के साथ हो रहे अन्याय में पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग न किए जाने को "ऑपरेशन-विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने गंभीरता से लिया है।जिसके तहत उन्होंने "ऑपरेशन-विजय" के इन्वेस्टिगेशन आफीसर से दोनों ही मामलों में जांच कराकर रिपोर्ट तलब की, जिसमें पाया गया कि पप्पू यादव एक बहुत ही साधारण परिवार मे रहते हुए एक पत्रकार की भूमिका में समाज के दबे, कुचले, गरीब व असहायों की आवाज बनकर समाज में गुंडे, माफियाओं व पुलिस प्रशासन के अत्याचारों के शिकार लोगों की आवाज उठाते हैं। जिसमें उन्होंने पिछले समय में कई भू माफियाओं के काले कारनामों की आवाज देश के शीर्ष पदों तक पहुंचाई। जिस कारण भूमाफिया व गुंडे उनकी आवाज को दबाने हेतु उनके ऊपर हमला करते हुए कार्रवाई से बचने के लिए झूठा मुकदमा कायम कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें पुलिस व प्रशासन पत्रकारों की सहायता करने की बजाय अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों का सहयोग कर रहा है। जिससे पूरे मीडिया जगत में नाराजगी व मायूसी है, जो देश, समाज व गरीबों,दबे- कुचलों, एव॔ असहायों के हित में नहीं है, जिसके मध्य नजर "ऑपरेशन- विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} नें अपने मंडल कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें सभी सदस्यों ने एक स्वर में किसी भी कीमत पर सत्य को उठाने वाली मीडिया की आवाज को ना दबने देने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से सख्त कदम उठाने का आग्रह कि, जिसके तहत "ऑपरेशन विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने अपने इन्वेस्टिगेशन अफसर से मामले की सत्यता का पता लगाया। जिसमें पप्पू यादव पत्रकार व कांति शरण निगम पत्रकार के साथ पिछले एक सप्ताह में हुई घटनाओं में असामाजिक तत्वों द्वारा उन पर हमला किया गया। जिसमें कांति शरण निगम के साथ हुई वारदात की काफी प्रयासों के बाद थाना किदवई नगर में रिपोर्ट दर्ज हुई व पप्पू यादव पर हुए हमले की अभी तक जूही थाने में कोई भी एफ.आई.आर. दर्ज नहीं हुई व गुंडे, माफिया लगातार पप्पू यादव को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर थाने में दी गई तहरीर को वापस कराने का दबाव बना रहे हैं, व पुलिस भी इन दोनों ही मामलों में पत्रकारों का साथ ना दे कर अप्रत्यक्ष रूप से अपराधियों का सहयोग कर रही है जो बहुत ही चिंता का विषय है, जिसके लिए "ऑपरेशन-विजय" के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने कानपुर नगर के एडीजी (कानून व्यवस्था) सहित पुलिस महा निरीक्षक कानपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर वाह जिलाधिकारी कानपुर नगर को पत्र लिखकर इन दोनों ही पत्रकारों के साथ घटी घटनाओं में सख्त कार्रवाई करने व पुलिस प्रशासन द्वारा मीडिया की आवाज को किसी भी कीमत पर दबने ना देने हेतु कार्रवाई करने को कहा है।
साथ ही पत्र पर कार्रवाई व मीडिया से जुड़े लोगों का उत्पीड़न न रुकने पर एक प्रदेश व्यापी आंदोलन हेतु सड़क पर उतरने का फैसला भी किया है।
विजय प्रताप सिंह (प्रदेश अध्यक्ष)
ऑपरेशन-विजय
बुराइयों के खिलाफ जंग
मंडल कार्यालय-88 बी, इस्पात नगर पार्ट-02, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
मोबाइल नं-8840408454,7571007571