मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला का औचक निरीक्षण किया

औरैया(अमर स्तम्भ)। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला  के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला का मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया डा अशोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आने वाले मरीजों को एक ही जगह पर अधिकतम स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा शिशिर पुरी, अधीक्षक बिधूना डा वी पी शाक्य , प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बेला डा चन्द्र शेखर, डा सिद्धार्थ, डा श्याम नरेश दुबे, प्रभात अवस्थी,श्रीमती मीरा पाण्डेय,विवेक पाण्डेय, सुखवीर सिंह चौहान, सुधीर कुमार, संजय यादव समेत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही ।
फ़ोटो:निरीक्षण करते मुख्य चिकित्साधिकारी