मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कई मरीजों को मिला रविवार को इलाज

बिधूना(अमर स्तम्भ):-रुरुगंज उपकेंद्र पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज चौथे रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले लग रहे हैं। फरवरी के चौथे रविवार को अलग-अलग पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले लगाए गए, मेले में चौथे दिन कई मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिला, बिधूना सा स्वास्थ्य केंद्र के  पीएचसी समेत कई ग्रामीण पीएचसी पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई, बिधूना,रुरुगंज,बेला,पुर्वा सुजान,गूरा समेत कई क्षेत्र में मेले का शुभारंभ बेला पीएचसी पर बिधूना बिधायक विनय शाक्य ने किया था। सीएमओ अशोक राय ने बताया कई ग्रामीण पीएचसी और अर्बन पीएचसी पर 2 वर्ष तक हर रविवार को स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा, बिधूना ग्रामीण पीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेलेमेले में मिलीं सुविधाएं : बुखार, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, जांचें, सैनेटरी नैपकीन वितरण, नसबंदी के लिए पंजीकरण, आंखों की जांच, टीबी की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, मुख, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की नि:शुल्क सुविधा दी गई। और वहीं आयुष्मान भारत से 59 गोल्डन कार्ड बनाये गए और 900 के लगभग मरीज देखे गए  इस मुख्यमंत्री अरोग्य मेले में बिधूना अधीक्षक/ डिप्टी सी एम ओ वी पी शाक्य बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपकेन्दों की निगरानी कर रहे है।