गरियाबंद(अमर स्तम्भ):-
मुंगझर पंचायत की नवनियुक्त सरपंच संजू कश्यप ने प्रभार ग्रहण करने से पहले ही ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर उसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। सरपंच ने चुनाव जीतने के बाद साफ कर दिया है कि उनके लिए हर हाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। सरपंच श्रीमती कश्यप की माने तो उन्होंने निर्णय लिया है कि हर तीन महीने में एक बार वे जनचौपाल लगाएंगी। जनचौपाल में आमजनों से प्राप्त शिकायतों को जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाते हुए उन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की कोशिश की जाएगी। सरपंच श्रीमती कश्यप ने बताया कि उन्होंने अभी पंचायत का पद्भार ग्रहण नहीं किया है,पद्भार ग्रहण करने के बाद एक बैठक का आयोजन कर गांव की समस्याओं की जानकारी ली जाएगी,वहीं समस्याओं का निराकरण को लेकर जल्द ही उचित कदम उठाया जाएगा। सरपंच ने साफ कर दिया हैं कि हर माह होने वाली पंचायत की बैठक में समस्याओं की जानकारी लेकर उसे उच्चाधिकारी के पास रखकर निराकरण की दिशा में भरसक प्रयास करते हुए समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
भारी मतों से मां को पछाड़ा- मुंझगर की नवनियुक्त सरपंच श्रीमती संजू कश्यप ने चुनावी दंगल में अपनी मां सुशीला कश्यप को भारी मतों से पराजित किया। इस बार के चुनाव में मां को 500 से भी ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा। मां को चुनाव हराने को लेकर संजू कश्यप का कहना हैं कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया,इसकी खुशी तो उन्हें है ही,लेकिन दुख इस बात का हैं कि चुनावी मैदान में उ अपनी मां के साथ चुनाव लड़ना पड़ा और उन्हें हराकर चुनावी मैदान में बाजी मारना पड़ा। वहीं चुनाव जीतने को लेकर सुशीला के समर्थक धर्मेंन्द्र कश्यप का कहना हैं कि पिछले चुनाव में मुंगझर की जनता ने मां पर भरोसा जताया था,वहीं इस बार बेटी पर भरोसा जताकर मुंगझर पंचायत की बागडोर उन्हें सौंपा, हाईस्कूल और उपस्वास्थ्य केन्द्र मेरा सपना*- चुनावी मैदान में जीत दर्ज करने के बाद संजू कश्यप आमजनों से लगातार रूबरू हो रही है। श्रीमती कश्यप की माने तो उनका हमेशा सपना था कि वे सरपंच बनकर अपने गांव का सेवा करे। ऐसे में जनता के आशीर्वाद से उनका सपना पूरा हो गया है। सरपंच संजू की माने तो उनके गांव में हाईस्कूल नहीं है,बच्चे पढ़ाई करने के लिए दूसरे गांव जाने को मजबूर है। ऐसी स्थिति वे भरसक प्रयास करेंगी कि उनके कार्यकाल में मुंगझर में हाईस्कूल खुल जाए। वे इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर हाईस्कूल खोले जाने की मांग रखेगी। वहीं उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने को लेकर भी जिम्मेदारों से मुलाकात करते हुए जल्द ही उपस्वास्थ्य केन्द्र गांव में खोले जाने की मांग करेंगी।