नगर पालिका की सामान्य सभा की पहली बैठक – 15 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो के प्रस्ताव पारित शासन को भेंजे जायेगे प्रस्ताव
गरियाबंद (अमर स्तम्भ):- नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की पहली बैठक शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन की अध्यक्षता एवं सीएमओ संध्या वर्मा की मौजुदगी में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। बैठक में करीब 15 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्य हेतु स्वीकृत किए गए है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, विधायक प्रतिनिधि ममता राठौर सहित सभी सभापति, पार्षद और एल्डरमेन मौजुद थे, सामान्य की पहली बैठक में नगर के सभी 15 वार्डो से सीसी सड़क, पाइप लाइन विस्तार, नाली निर्माण, नई पाइप लाइन, विद्युत पोल स्थापना सहित हर वार्ड से लगभग आठ से दस काम ऐजेंडे मे आए थे जिसमे ंसे सभी ऐंजेडो को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने बताया कि सभी ऐंजेडो को पास कर प्रस्ताव राज्य शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि यदि शासन स्वीकृत कर देता है तो सालभर में ही सभी कार्य पूर्ण हो जायेंगे और नगर के सभी वार्डो में विकास कार्य होने के साथ साथ मूलभूत समस्या भी दूर होगी, छिंद तालाब सौदर्यीकरण, पैरी कालोनी से रावनभाठा विद्युतीकरण, बाजार फेस दो प्रस्ताव में शामिल, बैठक में सबसे पहले छिंद तालाब के सौदर्यीकरण को लेकर चर्चा हुई जिसमें छिंद तालाब की सफाई के अलावा रायपुर के मरीन ड्राइव के समान विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रस्ताव भी बनकर तैयार हो गया है जो जल्द राज्य शासन को भेजा जाएगा। खबर है कि तालाब के चारो ओर गार्डिनिंग, लाइटिंग व पत्थर लगाने स्टीमेंट प्रस्ताव में भेजा गया है। इसके अलावा नगर के तिरंगा चैक से सुभाष चैक तक सड़क के दोनो ओर किनारे में चेक पत्थर या सीसी सड़क बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया, बैठक मंे वार्ड क्रमांक 09 में स्थित बाजार के दूसरे फेस का कार्य पूरा करने हेतु भी राज्य शासन से राशि मांगने का निर्णय लिया गया। इसके मालगावं से आए पाइपलाइन के विस्तार हेतु राशि मांग, पैरी कालोनी से रावनभाठा तक सड़क लाइट लगाने हंेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा कई लंबित समस्याओ का निराकरण किया गया। जिसमे ंवार्ड क्रमांक 01 में टेंडर और राशि स्वीकृत होने के बाद भी लंबित नाली निर्माण के संबंध मे आ रही समस्या को दूर करते हुए दर निर्धारित की गई। इसके अलावा अन्य अधुरे कार्यो को भी शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पार्षद आसिफ मेमन, विष्णु मरकाम, रितिक सिन्हा, पदमा यादव, प्रतिभा पटेल, संदीप सरकार, रिखीराम यादव, विमला साहू, गुलेश्वरी ठाकुर, वंश गोपाल सिन्हा, नीतू देवदास, ज्योति साहनी, एल्डरमेन हरीश भाई ठक्कर, लता यादव, सहित इंजी हरीश मांझी, पुरषोत्तम चंद्राकर, सपना मिश्रा व अन्य पालिका के अन्य कर्मचारी मौजुद थे।