नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योत्सना कटियार ने  पोलियो की खुराक पिलाकर किया "सघन मिशन इंद्रधनु अभियान 2.0" का शुभारंभ

जनपद के अकबरपुर व संदलपुर में चलेगा अभियान
1,603 बच्चों और 232 गर्भवती महिलाओं को लगेंगे टीके



कानपुर देहात(अमर स्तम्भ)। फ़रवरी 2020
सोमवार को ब्लॉक अकबरपुर के "मेवाती मोहाल" के  टीकाकरण बूथ पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योत्सना कटियार  ने जोया को पोलियो की खुराक पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों को अपने बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण जरुर कराना चाहिए | टीकाकरण से हमारे बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी हम एक अच्छा कल दे पाएंगे, इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ आई एच खान ने कहा कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, टिटनेस-डिप्थीरिया, काली खांसी आदि से बचाने के लिए बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराकर उन्हें जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना हर माता-पिता का पहला कर्तव्य है। 
डॉ खान ने कहा कि टीकाकरण से बच्चे सुरक्षित रहेंगे और बीमारियों पर होने वाले खर्च से भी बचेगें । उन्होंने बताया -की सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत ऐसे क्षेत्रों को लक्षित किया गया है जहां टीकाकरण कम हुआ है,
साथ ही कहा कि जनपद के दो ब्लॉक अकबरपुर और  संदलपुर में टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप कम रहने की वजह से इन जगहों पर टीकाकरण अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ महेंद्र जतारया ने बताया - कि भारत सरकार की ओर से इस अभियान के तहत टीकाकरण की कवरेज को बढ़ाकर 90 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान में टीकाकरण न होनेवाले या फिर आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं को अभियान  के तहत बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, डीपीटी, पोलियो, पेंटा, एमआर (मीजल्स-रूबेला), रोटा वायरस, पीसीवी (न्यूमोकोकल कन्जूकेट वैक्सीन) और टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) के टीके लगाए जाएंगे, डॉ जतारया ने बताया कि अभियान के दौरान 243 टीकाकरण  सत्रों को प्लान किया गया जिसमें लगभग 1603 बच्चों और 232 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित कर शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा, इसके अलावा अभियान में ईट भट्ठों और निर्माण साइटों पर रहने वाले परिवारों के टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। इन दोनों स्थानों पर रहने वाले परिवार एक से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होते रहते हैं, इसलिए सामान्य अभियान के दौरान इनके छूट जाने की आशंका बनी रहती है। इस मौके पर ए एन एम दिव्या, सुपरवाइजर राजेश, इरफत बी, आंगनबाड़ी ममता व अन्य लोग मौजूद रहे।