नगरपालिका कार्यालय परिसर मे अध्यक्ष एवं पार्षदों ने सुनी लोकवाणी

बेमेतरा(अमर स्तम्भ):- श्री भूपेश बघेल  के  मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का श्रवण नगर पालिका कार्यालय परिसर बेमेतरा में किया गया जिसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा “परीक्षा प्रबंधन और युवा पीढ़ी के आयाम” विषय पर चर्चा किया गया युवाओं द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में  एवं रोजगार के क्षेत्र में  संभावनाओं एवं विचारों को व्यक्त किया साथ ही श्रोताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों  का भी जवाब दिया बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कठिनाई  एवं  प्रोत्साहित करने हेतु  सुझाव  व्यक्त किए।  साथ ही परीक्षा के समय बच्चों को  उनके मानसिक  स्थिति के अनुसार  उन्हें पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करें  स्कूल में पढ़ाई  की रोचकता एवं अन्य गतिविधियों के द्वारा  शिक्षा में  सुधार लाने हेतु सुझाव दिया  परीक्षाओं के समय  बच्चों के मोबाइल से ध्यान हटाने हेतु  भी सुझाव दिया शासन द्वारा संचालित सेवाओं के योजना का भी  वर्णन किया मुख्यमंत्री जी द्वारा  आगामी 08 मार्च को रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी में  महिलाओं को बराबरी के  अवसर विषय पर चर्चा किया जावेगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छात्रावासांे मे भी उत्साह पूर्वक लोकवाणी का श्रवण किया गया। आज रविवार को लोकवाणी के इस कार्यक्रम मे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति शकुंतला मंगत साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी पार्षद रश्मि मिश्रा मनोज शर्मा रानी डेनिम सेन  आशीष राम ठाकुर एवं नगरपालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।