छुरा(अमर स्तम्भ):- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जय शिव मानस मंडली और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से त्रिदिवसीय सस्वर रामचरित मानस गान का आयोजन हो रहा है जिसमे प्रथम दिवस में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद, अध्यक्षता ग्राम पंचायत की प्रथम नागरिक श्रीमती नीलम बाबूलाल ध्रुव सरपंच ग्रा.पं. जरगांव,विशिष्ट अतिथि के रूप में कु.खिलेश्वरी ध्रुव जनपद सदस्य ज.पं. छुरा, वार्ड पंच होमराम साहू,चंद्रशेखर ध्रुव,राकेश साहू,ग्राम पटेल मोतीराम साहू,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर,ताराचंद साहू,जगदीश राम साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामवासियों द्वारा जल कलश भव्य यात्रा,गांव के सभी देवी देवताओं का आह्वान पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा किया गया।ततपश्चात इस अंचल के सुप्रसिद्ध मानस मंच संचालक राधे लाल साहू के सफल संचालन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के ख्यातिप्राप्त मानस मंडलियों उवत सुरुज मानस परिवार झिथरीदुमर,जय चंडी महिला मानस परिवार सिंगदेही भखारा धमतरी, भाग्यलक्ष्मी बालिका मानस परिवार घुटकू नवपारा गरियाबंद, नवज्योति बजरंग मानस परिवार सिरसिदा धमतरी, जनकनंदिनी महिला मानस परिवार माकरदोना नगरी की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के जीवन चरित्र पर आधारित रामकथा के धार की संगीतमय प्रस्तुति से जनमानस को भाव विभोर कर दिए।इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम विकास समिति,महिला कमांडो दल,गिरिराज मातर उत्सव समिति,जय विश्वकर्मा राज मिस्त्री संघ और जन जागृति युवा एकता मंच पंडरीपानी के सभी सदस्य टिकेंद्र साहू,विनोद यादव,नरेंद्र साहू,कमलनारायण यादव,खिलेश्वर,कमलेश साहू,खेमचंद, सूरज,चम्पेश्वर, लिखन यदु,दिवेन्द्र यादव,खेमलाल, और गांव के सभी प्रबुद्ध जन जुड़े हुए है।