■ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व विकास खंड सहार के लिपिक को भी धमकाया कथित सचिवालय कर्मी ने
■ पीड़ित ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से लगाई कार्यवाही व सुरक्षा की गुहार
औरैया। जनपद के थाना बेला के अंर्तगत पिपरौली शिव के ग्राम प्रधान को ग्राम पंचायत में गड़बड़ी बताकर अवैध वसूली के मकसद से कथित सचिवालय कर्मी ने जानमाल की धमकियां दीं। पिपरौली शिव के ग्राम प्रधान अजय कुमार पुत्र बाबूराम ने थाना बेला में दी तहरीर में बताया कि विगत दिवस 21.02.20 को समय सायं 2.43 पर उनके मोबाइल 9027398601 पर मोबाइल नम्बर 9457351469 व 7409593156 से कॉल करके एक व्यक्ति ने अपने को सचिवालय कर्मी बताकर कहा कि आपने ग्राम पंचायत में काम पूरा नहीं किया है और औरैया जिलाधिकारी कार्यालय आने को कहा,जब ग्राम प्रधान ने उसका परिचय पूंछा और जांच हेतु बुलाया तो वह गाली गलौज कर घर से उठवाने व जान से मारने की धमकियां देने लगा,इसके बाद कथित सचिवालय कर्मी ने कई बार फोन कर प्रधान व उनके परिजनों को धमकाया,इतना ही नहीं उक्त कथित सचिवालय कर्मी ने विकास खंड सहार के वरिष्ठ लिपिक रामदास व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ज्योति सिंह को भी धमकाया,इस संबंध में बेला थानाध्यक्ष ब्रजेश भार्गव ने बताया कि वे आज विभागीय कार्य से बाहर हैं,लौटते ही मामले को संज्ञान में लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
फ़ोटो :पीड़ित ग्राम प्रधान