■ बच्चों का सांस्कृतिक हुनर देख अतिथि हुए मंत्रमुग्ध
■ छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया
औरैया : जनपद के विकासखण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के गांव जैतपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत अधिकारी अंशुल मिश्रा ने दीप प्रज्वलन और शिक्षक शिववेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में आये लोगो का छात्रा नैना ने रोली चन्दन से तिलक कर और प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश ने बैज लगाकर स्वागत किया, कक्षा चार की छात्रा आफरीन ने सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक नवीन पोरवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अभिभावकों को समय और नियमित विद्यालय भेजने का संदेश दिया। वार्षिकोत्सव के मौके पर स्टेट रिसोर्स पर्सन (एसआरजी, औरैया) सुनीलदत्त राजपूत ने विद्यालय व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि जो विद्यालय के विषय में सुना था वो आज देखने को मिला, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त यह विद्यालय वास्तव में माॅडल विद्यालय का उदाहरण है। उन्होंने विद्याज्ञान प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र राजवीर को पुरस्कृत करते हुए अभिभावकों से कहा आपके बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर रहे हैं ये विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। विभिन्न रंगारंग बाल प्रस्तुतियों के उपरान्त सत्र के प्रारंभ से आज तक शतप्रतिशत उपस्थिति देने वाले एवं जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं नाजरीन, आफरीन, अंकुश, रोहित, पवन, विकास और कार्यक्रम दीपा, काजल, महक, सना, आकाश को पुरस्कार प्रदान किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने पुरस्कार प्रदान किया। समस्त अतिथियों ने मिलकर विद्यालय परिसर में चार पौधों का रोपण भी किया। विद्यालय को विशेष सहयोग के रूप में सागर सिंहानिया, परमानंद दुबे, मनीष कुमार को विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक ज्ञान प्रकाश ने माल्यार्पण के साथ समान के रूप में एक - एक पौधा भेंट किया। समस्त एसएमसी सदस्यों को सम्मानित किया गया।शिक्षक कृष्ण कुमार और डीएलएड प्रशिक्षु कु.शिवा दुबे ने बच्चों का निरन्तर उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में सहायक शिक्षिका सुमन तिवारी, विश्वनाथ सिंह, डीएलएड प्रशिक्षु मो. आदिल, फरहान, मलखान, दुर्गेश, अभेन्द्र, मनुराज का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अभिभावक शैरबानो, हुस्ना बानो, सुनीता देवी, ऊषा देवी, सायना बानो, सोनम देवी, राजेश कुमार, होरी लाल, याद अली, जगत नारायण, सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।