■ भारत सरकार के फैसले से नाराज स्कूटर्स इंडिया लिमिटिड के प्रबंध निदेशक ने दिया इस्तीफाफ़ोटो:सर्वेश पाल
लखनऊ : स्कूटर्स इंडिया को बंद करने के सरकार के फैसले से क्षुब्ध स्कूटर्स इंडिया लिमिटिड के प्रबंधन श्री निवासलू ने दिनांक 17.02.2020 को अपना त्याग पत्र सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को भेज दिया है। प्रबंध निदेशक श्री निवासलू का कहना है कि कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित न कर पाने व सरकार द्वारा चलती हुई कंपनी को बंद करने के आदेश के कारण उन्होंने अपना त्यागपत्र दे दिया है,इस संबंध में राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सर्वेश पाल ने देश व्यापी आन्दोलन भारत सरकार के स्कूटर्स इंडिया को बंद करने के फैसले के खिलाफ छेड़ने की चेतावनी दी है।
प्रबंध निदेशक के त्याग पत्र देने के बाद स्कूटर्स इंडिया के कर्मचारी बहुत दुखी हैं और उनका भारत सरकार के इस जनहित विरोधी फैसले से भारी नाराजगी है। कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि वे श्री निवासलू के त्याग पत्र को बेकार नही जाने देंगे और भारत सरकार के कंपनी को बंद करने के आदेश पर पुनर्विचार करने पर उसे मजबूर कर देंगे। उन्होंने कहा की यह कंपनी प्रधानमंत्री मोदी जी के सपने मेक इन इंडिया पर आधारित है और इसकी इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन दुनिया के तिपहिया वाहनों की तुलना में काफी सस्ती व मजबूत है।