साथियों पत्रकारों व युवा साथियों ने पत्रकार सुशील पांडेय जी का जन्म दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया
कानपुर/चौबेपुर(अमर स्तम्भ)। जन्म दिन के शुभ अवसर पर चौबेपुर क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर दिखी युवाओ ने केक कटवाकर व लड्डू बितरण कर फूल मालाओं से जन्मदिन मनाया, युवा साथियो ने दीर्घ आयु की कामना की, 2 फरवरी को सुबह से उत्साहित युवाओ ने जमकर शुभकामनाओ सहित बधाईया देना शुरू किया,वही युवाओ ने चौबेपुर क्षेत्र के पत्रकार सुशील पांडेय जी के आवास  पर पहुँच कर जन्म दिन के शुभ अवसर पर पहुँच कर अनिल ठाकुर युवा समाज सेवी व पत्रकार पहुँचे अपनी टीम  को लेकर और जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाओ सहित बधाईया दी, जन्म दिन के शुभ अवसर पर शामिल हुये काफी तादात में युवा साथी जिनमे मुख्यरूप से अटल सेना के जिला अध्यक्ष पंडित सन्तोष मिश्रा, अरविंद पाल कोषाध्यक्ष ,अमित शर्मा, शौरभ शुक्ला युवा समाज सेवी, राघवेंद्र यादव पत्रकार, बिल्लू बादशाह, आशू यादव युवा नेता,जितेंद्र राजपूत, शेरू कुरैशी, शुभम सविता आदि युवा कमेटी के साथी जन्म दिन मे पहुँचे।